सड़कों पर पैच वर्क का कार्य शुरू
नई टिहरी : मुख्यमंत्री के निर्देश और स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नई टिहरी नगर में सड़कों में बने गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। इन दिनों सड़कों पर लोनिवि के कर्मचारी गड्ढों को भरने के लिए पैच वर्क का कार्य कर रहे हैं। नगर की 9 किमी. की आंतरिक सड़कों पर 12 लाख की लागत से पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है। बरसात के बाद से ही नई टिहरी नगर की आंतरिक सड़कें गड्ढों से बदहाल बनी थी। जिससे स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डीएम के जनता मिलन कार्यक्रम में लंबे समय से सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए पैचवर्क करवाने की मांग की जा रही थी। जिस पर डीएम मयूर दीक्षित ने संज्ञान लेते हुए लोनिवि और नगर पालिका को सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए निर्देशित किया था। बार-बार आम लोगों की शिकायत व प्रशासन की पहल पर नगर की आंतरिक सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए पैच वर्क कार्य शुरू हो चुका है। प्रांतीय खंड लोनिवि के जेई उषा बिष्ट ने बताया कि 12 लाख की लागत से नगर की 9 किमी. की आंतरिक सड़कों पर गड्ढे भरान को पैच वर्क कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्दी कार्य को पूरा कर आम लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। (एजेंसी)