हरिद्वार। महिला लघु व्यापारियों ने टीवीसी की बैठक में नहीं बुलाने का आरोप लगाकर सोमवार को नगर निगम में विरोध प्रदर्शन किया। पिक वेंडिंग जोन की महिलाओं का आरोप है कि बैठक में पिंक वेंडिंग जॉन की महिलाओं को नहीं बुलाया गया। उन्होंने निगम के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए। महिलाओं का कहना है कि टीवीसी की बैठक में नए वेंडिंग जोन चिहिंत करने की बात कही गई लेकिन जो महिला पिक वेंडिंग जोन पिछले नौ महीने से हटा है उसको स्थापित किया नहीं जा रहा। इस दौरान मंजुल तोमर, सुषमा, निशा सिंह, पूनम शर्मा, विजयलक्ष्मी, नीलम शर्मा, विमल, दीपू मेहरा आदि मौजूद रहे।