जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय महाविद्यालय सतपुली में सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति और करियर काउन्सलिंग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं को कई जानकारियां दी गईं। अजीम प्रेमजी संस्था के सदस्य अशोक प्रसाद ने कहा कि युवाओं में दूसरों को चुनौती देने का साहस और समाज में बदलाव लाने की शक्ति होती है।
इस मौके पर हेनब गढ़वाल विवि श्रीनगर, उत्तराखंड सेंटर फॉर फॉक पर्फोमिंग आट्र्स एंड कल्चर द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानी बूढ़ी काकी का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में अजीम प्रेमजी संस्था के सदस्य अशोक प्रसाद, गणेश बलूनी ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य न्यायपूर्ण, समतामूलक, मानवीय और टिकाऊ समाज के निर्माण में योगदान देना है। जिसके लिए युवाओं से जुड़कर इस क्षेत्र में कार्य करते हैं। कार्यक्रम के संचालक आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. संजीव कुमार ने राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में बताया। इस मौके पर समिति की संयोजक डा. दीप्ति माहेश्वरी, प्रो. राकेश इष्टवाल, डा. कुमार विमल लखटकिया, डा. वीर सिंह, डा. किशोरी लाल आदि मौजूद रहे।