उत्तराखंड

119843 अभ्यर्थियों ने दी पुलिस परीक्षा, 10586 रहे अनुपस्थित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी की लिखित परीक्षा का आयोजन कराया गया। लिखित परीक्षा में 119843 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 10586 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा प्रदेश के 413 केंद्रों पर आयोजित कराई गई। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पहली बार उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से कराई जाने वाली पुलिस आरक्षी, पीएसी, आरबीआई, अग्निशामक के 1521 पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन कराया गया है। रविवार को इस परीक्षा का आयोजन 11रू00 से 1रू00 के बीच कराया गया। इस परीक्षा के लिए 130429 अभ्यर्थी पंजीत थे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक की लिखित परीक्षा के लिए 130429 अभ्यर्थी पंजीत थे, इस परीक्षा में 119843 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 10586 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 419 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हरिद्वार जनपद में 45 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण हुई है। दस्तावेज सत्यापन कराने के बाद इस परीक्षा का रिजल्ट करीब डेढ़ महीने बाद जारी कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!