अल्मोड़ा। जिला उद्योग केंद्र, अल्मोड़ा में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गंगा बिष्ट की अध्यक्षता में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से हो, जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच सुनिश्चित करना है। बैठक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने, उद्यमिता विकास, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता और क्षेत्रीय संसाधनों के बेहतर उपयोग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री गंगा बिष्ट ने अधिकारियों से कहा कि लाभार्थी आधारित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए और जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि ज़मीनी स्तर पर उनके ठोस परिणाम दिखाई दें। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष महेश नयाल, महाप्रबंधक मीरा बोहरा, प्रबंधक शुभम सिंह तोमर सहित केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।