उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में विधायकों समेत दूसरे लोगों ने किया योग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थलों में योग दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यालय स्थित माई गोविंद गिरी सरस्वती इंटर कलेज बेलणी में योग कार्यक्रम हुआ। वहीं अपर बाजार में योगाचार्य संतोष बर्त्वाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने योग किया। बेलनी में कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया। करीब 100 प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ड अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद के क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में ब्लक प्रमुख विजया देवी की उपस्थिति में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 203 प्रतिभागियों के भाग लिया। ब्लक जखोली के मुख्यालय मैदान में मुख्य अतिथि ब्लक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में 120 प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। जबकि राजकीय इंटर कलेज बसुकेदार में मुख्य अतिथि तहसीलदार बल्लू लाल व पूर्व ब्लक प्रमुख जगदेश्वरी भारद्वाज के साथ 74 प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास के बाद प्रतिभागियों को योग टी-शर्ट वितरित की गई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के सहयोग से जिला जज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकांत पाण्डेय के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिवध्सिविल जज (सी़डि़) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनामिका सिंह, योग प्रशिक्षु कुमारी कोमल, अपर जिला जज कंवर अमिन्दर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शहजाद एहमद वाहिद, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनामिका सिंह, सिविल जज (जू़डि़) अनुराग त्रिपाठी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
वहीं अपर बाजार में योगाचार्य संतोष बर्त्वाल के नेतृत्व में योगभयास किया गया। इस मौके पर 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग मुख्यालय में नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के सहयोग से जिले में युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से योग दिवस मनाया गया। राइंका सचिदानंद नगर में किया गया जिसमें नेहरु युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों को योंग प्रशिक्षिका मीना राणा एवं सोनिया सेमवाल द्वारा कोमन योगा प्रोटोकल में विभिन्न प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, अनलोम-विलोम, कपाल-भांति, भ्रांमरी, वृक्षासन, आदि का अभ्यास कराया गया। इसमें 120 स्वयं सेवक मौजूद थे। राइंका रुद्रप्रयाग से गुलाबराय तक जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल द्वारा हरी झंडी दिखाकर करो योग रहो निरोग के नारे के साथ रैली को रवाना किया गया। इसके साथ ही गुलाबराय मैदान में एवं शहीद स्मारक में विभिन्न योग आसन किए गए एवं योग शपथ के साथ कार्यक्रम को पूर्ण किया गया। जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस शशि प्रसाद पुरोहित, भगत सिंह नेगी, नागेन्द्र सिंह नेगी, दिनेश कुमार पुरोहित, पीटीए अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार, प्रीति, निशा, विजयपाल, सुमित नेगी, राजेन्द्र कुमार, मयंक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!