बहना ने भाई की कलाई पर बांधा प्रेम का सूत्र
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोमवार को कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की। साथ ही भाईयों ने भी बहनों को गिफ्ट देते हुए जीवन भर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर भाई-बहनों में काफी उत्साह बना हुआ था। बहनों ने भाई की आरती उतारी और ईश्वर से उनकी दीर्घायु के लिए कामना की। भाईयों ने भी बहनों को उपहार दिए। हर घर में भाई की कलाई पर बहना का प्यार दमक रहा था। कहीं रेशम की डोर से रिश्ता मजबूत हो रहा था तो कहीं चांदी, मोती की सुनहरी राखियों के साथ जीवन भर रक्षा करने का बचन दिया गया। वहीं, बाजार में भी रक्षाबंधन का उत्साह देखने को मिला। मिठाईयों की दुकानों में घेवर सहित अन्य मिष्ठान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं, बहनों को गिफ्ट देने के लिए भी कपड़े व गिफ्ट की दुकानों में भीड़ देखने को मिली। बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था भी बेपटरी नजर आ रही थी। हालांकि शहर के हर चौराहे में खड़ी पुलिस लगातार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटी हुई थी।