संस्कृति विद्यालय के विद्यार्थियों का किया यज्ञोपवीत संस्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्री ज्वालपाधाम संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को गुरु मंत्र भी दिया गया।
ज्वालपादेवी मंदिर समिति की ओर से यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रों के साथ विद्यार्थियों को यज्ञोपवीत धारण करवाया गया। विद्यार्थियों का उपनयन संस्कार आचार्य भाष्करानंद ममगांई द्वारा किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आने की भी सीख दी। कहा कि जब तक धरती पर धर्म है तब तक धरती सुरक्षित है। इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष मोहन चंद्र मैंदोला, प्रधानाचार्य दिनेश लाल, रामदयाल डंडरियाल, कांता थपलियाल, नवीन सकलानी, सुलोचना ध्यानी, राजमती बड़ोला, आरती डोबरियाल, संगीता इष्टवाल, संतोषी पांथरी, हर्षपति पांथरी, संगीता जुयाल, कांती देवी आदि मौजूद रहे।